Posts

Mahesh Yadav Muzaffarnagar Uttar Pradesh Suffer from Urine Infection

नमस्कार, मेरा नाम महेश यादव है| मैं जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में रहता हूँ| मैं पिछले कई सालों से पेशाब में संक्रमण की समस्या से परेशान था| शुरुआत में मुझे लगा था कि ये पेट में किसी प्रकार की खराबी के कारण ऐसा हो रहा है| लेकिन जब मेरे पेट में दर्द और पेशाब करते समय जलन ज्यादा बढ़ने लगी, तो उसके बाद मैंने अपना यूरिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड की जांच कारवाई| रिपोर्ट आने पर डॉक्टर ने मुझे बताया कि आपके पेशाब में संक्रमण बढ़ने से, किडनी में भी इन्फेक्शन फैल गया है जिसके कारण पेट में दर्द हो रहा है| डॉ. ने मुझे ये भी बताया कि आपके पेशाब से प्रोटीन निकल रहा है, जो किडनी में खराबी का संकेत है और मुझे तुरंत दवा लेने की सलाह दी| फिर मैंने किडनी का एलोपैथिक ट्रीटमेंट शुरू करवा दिया| शुरुआत में मुझें दवा खाने से थोड़ा आराम मिला| मुझे ऐसा महसूस हुआ कि मैं अब ठीक हो रहा हूँ| एक दिन मैं अपनी दुकान पर बैठ ही था कि मेरे पेट में अचानक दर्द होने लगा और दर्द इतना ज्यादा था कि मानों मेरे प्राण ही निकल जाएगे| मेरी बगल वाली दुकान के कबीर भाई, मुझे तुरंत हॉस्पिटल ले गए| वहाँ पहुँचते ही, डॉक्टर नेमुझे पूछा